Madhya Pradesh

मन्दसौर नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था में सुधार लाने की मांग

मन्दसौर नगर की बिगढ़ती यातायात व्यवस्था में सुधार लाने की मांग

मन्दसौर , 14 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नगर के चौराहों, मुख्य बाजारों में प्रतिदिन घण्टों वाहनों में लगने वाला जाम एक प्रकार से नियती बन चुका है जिससे जाम में फंसे नगरवासियों को आवश्यक कामों को पूरा करने में अनपेक्षित विलम्ब और परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। नगरवासियों राहत देने के लिए यातायात विभाग नगर पालिका लम्बे समय से प्रयास तो कर रहे है परन्तु स्थायी हल अभी तक प्रत्यक्ष देखने सुनने में नहीं आया है।

चाहे घण्टाघर हो, भारत माता चौराहा, बड़े बालाजी-बस स्टेण्ड चौराहा, उधमसिंह चौराहा, बीपीएल चौराहा, मुख्य रूप से जामग्रस्त कहे जाते है, जहां से सुबह शाम भयंकर जाम लग जाता है। इसे दूर करने पूर्व में कलेक्टर अदिती गर्ग और तत्कालिन पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने नगर निरीक्षण किया था, पार्किंग स्थल भी तय किये थे लेकिन अभी मूर्तरूप नहीं दिया जा सका है।

पतंजलि योग गुरू एवं सामाजिक कार्यकर्ता बंशीलाल टांक ने रविवार को इस संबंध में कहा कि बीपीएल चौराहा पर जो लाईट सिग्नल बंद पड़ा है उसे चालू करवा दिया जाना चाहिये। दूसरा एक और महत्वपूर्ण समाधान बस स्टेण्ड बड़े बालाजी चौराहा से गांधी चौराहा तक एकांगी मार्ग किया जाना चाहिए जो कि पूर्व में था।

वर्तमान पुलिस अधीक्षक विनोद मीणा से टांक ने शांति समिति की बैठक में अनुरोध किया है कि पूर्व एकांगी व्यवस्था को पुन: लागू कर दी जाये तो कम से कम फिलहाल सबसे ज्यादा व्यस्ततम बड़े बालाजी चौराहा जहां ज्यादा जाम लग जाता है यहां पर तो जाम से राहत मिल जायेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top