Uttrakhand

नियमितीकरण की तिथि 2025 निर्धारित करने की मांग

प्रो. ललित तिवारी।

नैनीताल, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा नैनीताल तथा उत्तराखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ यूटा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा है। इसमें मांग की गई है कि राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारी, जिन्होंने वर्ष 2025 तक 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है, उन्हें नियमितीकरण का लाभ दिया जाए।

ज्ञापन में कहा गया है कि संविदा व दैनिक वेतनभोगी बड़ी संख्या में कार्यरत हैं और उन्हें अत्यंत कम वेतन मिल रहा है। कहा है कि पूर्व में भी 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को नियमित किया गया है, इसलिए 2025 तक सेवा पूरी करने वालों को भी समान अवसर दिया जाना चाहिए। ज्ञापन पर प्रो.ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार, प्रो.नीलू लोधीयाल, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. रितेश साह, डॉ. पेनी जोशी, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. दीपिका पंत और डॉ. अनिल बिष्ट सहित अन्य प्राध्यापकों ने हस्ताक्षर किए हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top