West Bengal

प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में एसएफआई द्वारा धरना जारी, प्रवेश परीक्षा परिणामों की घोषणा और प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की मांग

प्रेसीडेंसी कॉलेज में एसएफआई का धरना लगातार जारी

कोलकाता, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश के लिए आयोजित स्नातक डिग्री प्रवेश परीक्षा (पबडेट) के परिणामों की तत्काल घोषणा और तुरंत प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर सोमवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के सदस्यों का धरना पांचवें दिन भी लगातार जारी रहा।

एसएफआई के प्रेसिडेंसी यूनिट के प्रवक्ता बिटन इस्लाम ने बताया कि छात्रों के विरोध के बाद पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीजेईईबी) ने नौ अगस्त को परिणाम जारी करने का निर्णय लिया है। तब तक वे अपना धरना वापस नहीं लेंगे जब तक कि स्नातक डिग्री प्रवेश परीक्षा (पबडेट) के परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया जाता।

बिटन ने आगे कहा है कि हम केवल आश्वासनों से संतुष्ट नहीं होने वाले हैं। परिणामों में देरी के कारण स्नातक प्रवेश प्रक्रिया बाधित हो रही है। पबडेट परीक्षा जून में आयोजित की गई थी। अब न्यायालय के निर्देशानुसार और ओबीसी आरक्षण से जुड़ी सभी जटिलताओं का समाधान करते हुए बिना किसी और देरी के प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए।

इसके साथ ही, छात्रों ने प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय की मास्टर डिग्री प्रवेश परीक्षा (पमडेट) के लिए फॉर्म जारी करने की भी मांग की है।

प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के एक अधिकारी के अनुसार, डब्ल्यूबीजेईईबी द्वारा आयोजित पबडेट के परिणाम इसी महीने के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के हालिया निर्देशों के अनुसार सभी उम्मीदवारों के जाति प्रमाण पत्र अपलोड किए जा रहे हैं, जिससे परिणाम प्रकाशन में थोड़ी देरी हो रही है।

उल्लेखनीय है कि प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में यह धरना 30 जुलाई से शुरू है और छात्रों ने पूर्ण रूप से स्पष्ट किया है कि वे अपनी मांग पूरी होने तक संघर्ष ऐसे ही जारी रखेंगे।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top