RAJASTHAN

बिलाड़ा उपखंड क्षेत्र को आपदा घोषित करने की मांग

jodhpur

जोधपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिलाड़ा उपखंड क्षेत्र में अतिवृष्टि से फसल में हुए नुकसान की स्थिति को लेकर आज उपखंड अधिकारी व तहसीलदार बिलाड़ा को ज्ञापन देकर पूरे उपखंड क्षेत्र को आपदा घोषित करने की मांग की गई।

डॉ. आरडी सागर ने राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना में फसलों के नुकसान का समय रहते सर्वेक्षण कर वास्तविक रिपोर्ट तैयार करने की मांग की व अतिरिक्त जिला कलेक्टर जवाहर चौधरी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि मुआवजा राशि स्वीकृति में आपदा विभाग, बीमा विभाग व सीसी एक्सपरिमेंट तीनों तरीके से किसानों को फायदा मिले इस पर प्रशासन से मांग की है। सागर ने मुआवजा राशि बढ़ाने, रियल सर्वें के नाम पर देरी नहीं करने, क्लेम का दायरा बढ़ाते हुए विभागीय कमेटी बनाते हुए सौ प्रतिशत मुआवजे स्वीकृति की मांग रखी। मांग पत्र में सभी पटवारियों से समय पर गिरदावरी कर प्रशासन को रिपोर्ट करने की मांग की गई है ताकि किसानों को जल्द राहत मिल सके।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top