
जोधपुर, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । एनएसयूआई द्वारा सोमवार को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में परिणाम संशोधन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने न्यू कैंपस परिसर के मुख्य द्वार को बंद कर दिया, जिससे कॉलेज में आने-जाने में असुविधा उत्पन्न हुई।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भगत की कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी की समझाइश के बाद छात्रों ने मुख्य गेट को खोला। पुलिस ने आंदोलन के दौरान तीन छात्रों एनएसयूआई की विवि इकाई अध्यक्ष झुंजार सिंह चौधरी, ओम देवासी और ज्ञानुदय चौधरी को अपने साथ थाने ले गई। एनएसयूआई का कहना है कि परीक्षा परिणामों में भारी गड़बडिय़ां सामने आई हैं और जब तक संशोधन नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश
