
गोपालगंज, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय किसान संघ की जिला इकाई की बैठक मंगलवार को जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में संघ के बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए और किसानों की ज्वलंत समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गन्ना किसानों को न्यायसंगत मूल्य दिलाने के लिए संघ संघर्षरत रहेगा। संघ के नेताओं ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में खेती-किसानी लगातार घाटे का सौदा बनती जा रही है। गन्ना किसानों को आज भी उनकी उपज का उचित दाम नहीं मिल रहा है।
बढ़ती महंगाई और उत्पादन लागत को देखते हुए संघ ने मुख्यमंत्री से जिले के गन्ना किसानों को प्रति क्विंटल 500 रुपए की दर से मूल्य निर्धारण की मांग की है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी के माध्यम से सरकार को एक मांग पत्र भी सौंपा जाएगा। बैठक में किसानों की अन्य समस्याओं को भी विस्तार से रखा गया। जिला मंत्री तेजप्रताप सिंह, योगेंद्र सिंह, सभा प्रसाद, मोहन सिंह, सुदर्शन यादव, प्रदीप कुमार राय और सत्य प्रकाश राय ने कहा कि खरीफ सीजन में खाद की भारी किल्लत से किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
ऐसे में अब रबी सीजन में गेहूं की बुआई के दौरान सरकार को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराना जरूरी है। समय पर खाद और कीटनाशक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग संघ ने जोरदार तरीके से उठाई। नेताओं ने कहा कि किसानों को उनकी मेहनत का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। धान और अन्य अनाज का उचित दाम देने में सरकार की लापरवाही से किसान हताश हैं। बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि गन्ना और अन्य फसलों का दाम नहीं बढ़ाया गया और समय पर खाद-बीज की आपूर्ति नहीं हुई तो संघ आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होगा।
किसान नेताओं ने जिला प्रशासन से भी किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान देने की अपील की। उनका कहना था कि खेती ही किसानों की आजीविका का प्रमुख साधन है और यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो इसका असर सीधे जिले की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। भारतीय किसान संघ बैठक में कहा कि अब किसान अपनी समस्याओं को लेकर संगठित होकर आवाज उठाने के लिए तैयार हैं। गन्ना मूल्य वृद्धि से लेकर खाद और दवाओं की उपलब्धता तक, किसानों की मूलभूत मांगों को लेकर जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक संघर्ष किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra
