Haryana

सोनीपत: खानपुर रोड पर गड्ढे, परेशान लोगों में रोष, निर्माण की मांग

सोनीपत: गन्नौर गोहाना रोड पर भरा हुआ पानी
पानी से परेशान रोष प्रकट करते ग्रामीण

सोनीपत, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत के गन्नौर से मेडिकल कॉलेज तक जाने वाली मुख्य सड़क

वर्षों से जर्जर हालत में होने के कारण ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती जा रही है। सड़क

पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनमें पानी भर जाता है। इससे हादसे होते हैं, अभी

खतरा बढ़ गया है और रोजाना खानपुर मेडिकल अस्पताल, यूनिवर्सिटी व तहसील जाने वाले लोगों

को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बुधवार को रोष प्रकट किया।

गोहाना की ओर से

गांव खानपुर ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में हालात और बिगड़ जाते हैं। स्कूली छात्राएं

और महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। छात्राओं ने बताया कि स्कूल जाते समय कपड़े खराब

हो जाते हैं और कई बार गिरकर चोट भी लग चुकी है। मजबूरी में ग्रामीण और छात्राएं गड्ढों

में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य हुए। उन्होंने प्रशासन की अनदेखी पर नाराजगी

जताई और सड़क निर्माण की मांग उठाई।

ग्रामीण पवन मलिक ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण का टेंडर

निकलने के बावजूद अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से काम ठप पड़ा है। उनका कहना

है कि बार-बार सड़क बनाई जाती है, लेकिन घटिया मटेरियल के इस्तेमाल से वह जल्दी टूट

जाती है। यदि गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग हो, तो सड़क लंबे समय तक टिक सकती है।

ग्रामीण यशपाल मलिक ने मंत्री अरविंद शर्मा से हाथ जोड़कर

अपील की कि सड़क का निर्माण तत्काल कराया जाए। उनका कहना है कि करीब दो किलोमीटर का

हिस्सा पूरी तरह टूट चुका है और अधिकारी इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे। रोजाना

सैकड़ों मरीज, छात्र और आम लोग इस रास्ते से गुजरते हैं, जिससे हर समय हादसों का खतरा

बना रहता है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top