मंडी, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । बैचवाइज व चयन आयोग के माध्यम 50-50 प्रतिशत पद भरने की मांग उठाई बेरोजगारों ने प्रदेश मंत्रिमंडल की 28 जून को हुई बैठक में लिए गए उस निर्णय जिसमें लेवल 11 वेतनमान पदों के लिए हिमाचली युवाओं को ही पात्र माना जाएगा, का बेरोजगारों ने स्वागत किया है। इसमें राज्य सरकार ने ग्रुप की श्रेणी के इन पदों को ग्रुप सी में वर्गीकृत करने का निर्णय लिया है। इससे हजारों बेरोजगार युवाओं जिन्होंने जेई सिविल/इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त की है को इसका लाभ मिलेगा।
बेरोजगार युवाओं राहुल ठाकुर, अश्वनी कुमार, प्रशांत ठाकुर, अभिषेक कुमार, रोहित ठाकुर, हरशील, सुनील, अंशुल व नवीन आदि ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए यह आग्रह किया है कि सरकार इसमें 50 प्रतिशत पद बैचवाइज व 50 प्रतिशत कमीशन के माध्यम से भरे ताकि हजारों युवक जो अपनी 30 से 35 साल तक की आयु पूरी कर चुके हैं उन्हें भी रोजगार के अवसर मिल सकें। इन युवाओं ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि आगामी मंत्रिमंडल की बैठक में 50-50 प्रतिशत पद बैचवाइज व कमीशन के माध्यम से भरने का निर्णय लिया जाए।
बेरोजगार युवाओं का कहना है कि कहना है कि मुख्यमंत्री व्यवस्था परिवर्तन के लिए ही सता में आए हैं न कि सता का सुख भोगने के लिए। यदि सरकार मंत्रीमंडल की बैठक में यह निर्णय लेती है तो सही मायने में व्यवस्था परिवर्तन वाली बात होगी और एक नया अध्याय भी इसमें जुड़ जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
