Uttar Pradesh

एआईएमआईएम की मांग, भारत-पाकिस्तान मैच रद्द हाे

प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करते कार्यकर्ता

कानपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । एशिया कप 2025 सीरीज के अंतर्गत भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन(एआईएमआईएम)पार्टी के पदाधिकारियों ने शनिवार काे प्रदर्शन किया गया। परेड चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मैच रद्द किए जाने की मांग की गई।

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले खाने वाले मैच से पहले देश में सियासी घमासान तेज हो गया है। विपक्ष लगातार सरकार से इस मैच को रद्द कराने की मांग कर रहा है। जनपद में प्रदर्शन कर रहे एआईएमआईएम पदाधिकारियाें ने मैच काे लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। प्रदर्शनकारियों ने बीसीसीआई शर्म करो, मैच को रद्द करो जैसे नारे भी लगाए। उनका कहना था कि पाकिस्तानी क्रिकेटर अक्सर अपने सोशल मीडिया पर भारत और ऑपरेशन सिंदूर का अपमान करते पाए गए हैं। जबकि पहलगाम की घटना में शहर के रहने वाले कारोबारी शुभम द्विवेदी की हत्या की गई थी, इसलिए सरकार को इस पर ध्यान देकर मैच नहीं कराना चाहिए। भारत सरकार को ऑपरेशन सिंदूर भी जारी रखना चाहिए। ताकि पाकिस्तान की ओर से भविष्य में इस तरह की हरकत दोहराई न जाये।

एआईएमआईएम नगर अध्यक्ष दिलदार गाजी ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए सैलानियों के परिजनों के जख्म अभी भर भी नहीं है। ऐसे में सरकार और बीसीसीआई का यह फैसला हमें कतई बर्दाश्त नहीं है। रविवार को होने वाले मैच के साथ-साथ इस सीरीज में पाकिस्तान के साथ होने वाले सभी मैचों को रद्द कर देना चाहिए। यही मृतकों के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।

———

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top