RAJASTHAN

आठ साल से उठ रही मांग, रेल अंडरपास का काम शुरू, छह घंटे तक रेलगाड़ियों का संचालन बंद

आठ साल से उठ रही मांग, रेल अंडरपास का काम शुरू, छह घंटे तक रेलगाड़ियों का संचालन बंद

बीकानेर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । आठ साल से उठ रही मांग और इस पर 04 साल पहले हुए शिलान्यास के बाद आखिरकार बीकानेर के लालगढ़ रेलवे हॉस्पिटल और सुभाषपुरा के बीच रेल अंडरपास का काम गुरुवार को शुरू हुआ। यह अंडर पास पीडबल्यूडी बना रहा है और उसका बीकानेर में रेल अंडरपास बनाने का पहला अनुभव है। ऐसे हर दिन हजारों लोगों के लिए खुलने वाले इस राहत के रास्ते का निर्माण विभाग के लिए भी चुनौती से कम नहीं है। दूसरी ओर इस मामले में काम शुरू होते ही श्रेय लेने की होड़ भी शुरू हो गई है।

दरअसल बीकानेर में लालगढ़ गुरुद्वारे के सामने अंडर ब्रिज का निर्माण गुरुवार से शुरू हुआ। इसके लिए रेलवे ने 06 घंटे का ब्लॉक लिया है। ब्लॉक के दौरान सात बॉक्स और छह स्लैब डाले जा रहे हैं। ऐसे में दोपहर 12.45 बजे से शाम 6.45 बजे के बीच इस मार्ग पर रेलगाड़ियों का संचालन बंद कर दिया गया। मौके पर मौजूद पीडबल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि रेलबंदी के दौरान पटरियां हटाकर ब्लॉक और स्लैब लॉन्च अकरेंगे। फिर पटरियों को फिर से पहले ही तरह कस दिया जाएगा। सारा काम पूरा होने में तीन-चार महीने लगेंगे।

जिस रेल अंडरपास का काम गुरुवार को शुरू हुआ है उसकी डिमांड सालों से उठ रही है। इसी क्षेत्र के निवासी और अंडरपास की मांग से जुड़े सीए सुधीश शर्मा बताते हैं, इस इलाके के लोगों की यह मांग बार-बार उठाने पर वर्ष 2017 में तत्कालीन डीआरएम अनिल दुबे मौके पर पहुंचे। उन्होंने लालगढ़ रेलवे स्टेशन से बाबूलाल ओवरब्रिज तक पैदल निरीक्षण कर इस क्षेत्र की समस्या को समझा और समाधान की दिशा में यह महत्त्वपूर्ण कदम उठाया। लालगढ़ गुरुद्वारा में हुए एक विशेष कार्यक्रम में इस निर्णय के लिए सिख समाज द्वारा अनिल दुबे का सम्मान किया गया था। इस मांग के मद्देनजर गौरतलब है वर्ष 2021 में लालगढ़ गुरुद्वारा और चौखूंटी रेल फाटक के पास कुल दो अंडरब्रिज स्वीकृत हुए थे। तत्कालीन मंत्री बीडी कल्ला ने अगस्त 2021 को इसका शिलान्यास किया था।

शिलान्यास के बाद 04 साल में भी अंडरपास का काम पूरा नहीं हो पाया। ठेकेदार फर्म ने ब्लॉक और स्लैब भी तैयार कर लिए, लेकिन रेलवे से एक साल तक न एनओसी मिली न ही शट डाउन का टाइम। आखिरकार ठेकेदार काम छोड़ गया। बताया जाता है कि रेलवे की नजरंदाजी काम में देरी के लिए ज्यादा जिम्मेदार रही। इसके साथ ही स्वीकृत हुए चौखूंटी अंडरपास का कम अभी शुरू ही नहीं हुआ है।

भाजपा नेता अशोक प्रजापत, श्यामसिंह हाडलां आदि ने अंडरपास का काम शुरू होने को अपने प्रयास और संघर्ष की जीत बताया है। जेडआरयूसीसी मेम्बर अशोक प्रजापत ने कहा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य के नेतृत्व में जेड आर यू सी सी सदस्य बनते ही अशोक प्रजापत, भाजपा जिला महामंत्री श्याम सिंह हाडला आदि ने डीआरएम बीकानेर से मुलाकात कर रेलवे अंडरपास की मांग को रखा था जिसे लेकर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रेलवे उच्च अधिकारियों से संपर्क बनाये हुवे थे। अशोक प्रजापत ने बताया कि संघर्ष की जीत हुई है भाजपा सरकार और अर्जुन मेघवाल की जानता को सुलभ मार्ग और राहत मिले इसके लिए कृत संकल्पित है। श्याम सिंह हाडला ने बताया कि आज भूमि पूजन किया गया है लड़ू बांट कर खुशियां मनाई गई।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top