
डेहरी आन सोन, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में रोहतास जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में नारायण वर्ल्ड स्कूल की मेजबानी में सी बी एस ई बालक वर्ग राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के चौथे दिन मंगलवार क़ो आयु वर्ग – 14 के लिए खेले गए ग्यारह मैचों की लीग में 22 टीमों ने क्वार्टर फाइनल के लिए अपना आखिरी दाव आजमाया। शामिल सभी टीमों में गुजरात, राजस्थान, मदुरै तथा मेरठ की राष्ट्रीय टीमों ने दोगुने अंतर के साथ विपक्षियों के खेमे में अपनी जीत दर्ज की।
इसमें सतधाम विद्या मंदिर 67, स्वामी केशवानंद 68, केएमआर इंटरनेशनल स्कूल 56 तथा कृष्णा पब्लिक स्कूल 56 अंकों के साथ अंत तालिका में शीर्ष पर काबिज रहे। आयु वर्ग – 17 के लिए खेले गए सोलह मैचों की लीग में 32 टीमों का क्वार्टर फाइनल के लिए आखिरी दाव ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। शामिल सभी टीमों में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात, हरियाणा तथा दिल्ली की राष्ट्रीय टीमों भी दोगुने अंतर के साथ विपक्षियों के खेमे में दंगल मार अपने खेल का परिचय दिया।
इसमें राष्ट्रोत्थान विद्या केंद्र 63, वेरिटास सैनिक स्कूल 60, आचार्यकुलम पतंजलि विद्यालय 48, सीबा इंटरनेशनल स्कूल 54, सतधाम विद्या मंदिर 55, माउंट लिटेरा जी स्कूल 57 तथा सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल 54 अंकों के साथ अंत तालिका में शीर्ष पर काबिज रहे। वहीं आयु वर्ग – 19 के लिए खेले गए 15 मैचों की लीग में 30 टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने को लेकर जद्दोजहद में जारी रहीं।
शामिल सभी टीमों में दिल्ली की जोशेफ मेरी पब्लिक स्कूल ने डीपीएस बेंगलुरु को कांटे की टक्कर देकर 29 – 27 के अंतर से जीत दर्ज किया तो वहीं आंध्रप्रदेश के श्रीप्रकाश विद्या निकेतन ने 50 अंकों के साथ क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी बढ़त को बनाए रखा। मेजबान नारायण वर्ल्ड स्कूल के निदेशक मोनिका सिंह के अनुसार बिहार की ओर से मैदान मारने को उतरी टीमों में से फाउंडेशन एकादमी बिहटा और नारायण वर्ल्ड स्कूल जमुहार के जमुहार जायंट्स ने दर्शकों को बांधे रखा।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
