CRIME

चालीस लाख के लेन देन में दिल्ली के युवक की तांत्रिक ने कर दी हत्या

म्रतक राहुल फाइल फोटो

बागपत, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । बागपत जनपद के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में दिल्ली के युवक की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने जंगल के तालाब से शव बरामद किया है। पुलिस ने एक तांत्रिक सहित तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

बुराड़ी संतनगर की रहने वाली कीर्ति शनिवार को बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाने पहुंची थी। कीर्ति ने डोला गांव निवासी तांत्रिक इंद्रपाल भगतजी सहित अन्य लोगों पर पति को गायब करने का आरोप लगाया है। बताया गया कि उसके पति राहुल ने इंद्रपाल को 40 लाख रुपये दिए थे। जिनमें से 15 लाख रुपये उसने वापस कर दिये। बाकी पैसे लेने के लिए उसके पति राहुल डोला गांव आये थे लेकिन वापस नही लोटे।

थाना सिंघावली अहीर पुलिस, चौकी इंजार्ज डोला पिर्यवर्त ने आरोपी इंद्रपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद राहुल का शव रविवार को गोशपुर के जंगल स्थित एक तालाब से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राहुल की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की, जबकि कई अज्ञात को भी एफआईआर में शामिल किया गया है।

–दिल्ली पुलिस ने नही ली शिकायत

मृतक राहुल की पत्नी कीर्ति का कहना है कि उसके पति शुक्रवार शाम को घर नही लौटे, उसने फोन मिलाया तो फोन भी बंद मिला। इसकी शिकायत उसने दिल्ली पुलिस से की। लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की। मामला दूसरे राज्य का बताकर पल्ला झाड़ लिया। जिसके बाद उसने शनिवार को बागपत पहुंचकर सिंघावली अहीर थाने पर शिकायत की ।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top