
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने गुरुवार को उपराष्ट्रपति एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। इस दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए इसके गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला।
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय ने अपने 100 वर्ष से अधिक के अस्तित्व में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रतिष्ठा अर्जित की है। छात्र-छात्राओं के नामांकन, विशेष रूप से महिला शिक्षा को प्रोत्साहित करने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण-अध्ययन, अत्याधुनिक अनुसंधान, आधुनिक भौतिक एवं डिजिटल अवसंरचना, आईसीटी, पुस्तकालय, छात्रावास सुविधाओं तथा नए परिसरों और महाविद्यालयों की स्थापना जैसे अनेक महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हुई प्रगति की जानकारी दी।
विचार-विमर्श के दौरान उपराष्ट्रपति एवं कुलाधिपति राधाकृष्णन ने विश्वविद्यालय के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और इसकी ऐतिहासिक उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों के बीच मादक पदार्थों और तंबाकू जैसी निषिद्ध वस्तुओं के सेवन के विरुद्ध व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया ताकि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का जीवन स्तर भी उच्च बना रहे।
उपराष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय परिसरों में खेल सुविधाओं के विकास और विद्यार्थियों को खेल गतिविधियों में भागीदारी हेतु प्रेरित करने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि खेलों से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना और व्यापक दृष्टिकोण का विकास होता है, जो उन्हें राष्ट्र के योग्य नागरिक बनने में सहायक होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय में चल रहे अनुसंधान कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए शिक्षकों से आग्रह किया कि वे समकालीन मुद्दों पर केंद्रित गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान करें और विद्यार्थियों को भी शोध को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करें।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
