Delhi

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने राजीव भवन में किया ध्वजारोहण

कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में ध्वजारोहण करते दिल्ली कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र यादव

नई दिल्ली, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के प्रांगण में ध्वजारोहण किया।

प्रदेश कार्यालय राजीव भवन के ध्वजारोहण कार्यक्रम में कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, प्रदेश प्रशासनिक प्रभारी जतिन शर्मा, पूर्व मेयर फरहाद सूरी, दिल्ली सेवादल के मुख्यम संगठक सुनील कुमार, जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार एडवोकेट, आदेश भारद्वाज, आर्ब्जवर एडवोकेट सुनील कुमार, जगजीवन शर्मा, पीके मिश्रा मौजूद रहे।

देवेंद्र यादव ने कहा कि ऐतिहासिक आजादी के दिन ध्वजारोहण की शुरुआत 15 अगस्त, 1947 को अंग्रेजों की परतंत्रता को खत्म करके पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पहली बार लाल किले की प्राचीर पर ध्वजारोहण करके इस परम्परा की शुरुआत की। तब से हर वर्ष 15 अगस्त को गौरवान्वित पर्व और स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।

देवेंद्र यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर जब लोगों की उम्मीद होती है कि राज्य का मुख्यमंत्री लोगों के कल्याण और विकास की घोषणा करेगा, परंतु मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने पिछले 6 महीनों की विफलताओं पर पर्दा डालते हुए चुनावी घोषणाओं की तरह वर्तमान को छोड़ भविष्य की बाते कही। दिल्ली को शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा, पर्यावरण सरंक्षण और रोजगार सृजन करने में अग्रणी शहर बनाना है। मैं पूछना चाहता हूं कि जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार सड़कों के गड्डों को भरने में नाकाम रही है तब भाजपा सरकार सड़कों, पुलों, सार्वजनिक परिवहन और शहरी सुविधाओं को बेहतर बनाएगी। ट्रैफिक प्रबंधन की बात बेमानी है क्योंकि जलभराव से ट्रैफिक जाम से घंटों वाहन एक ही जगह खड़े रहने को मजबूर है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की भाजपा सरकार ने कुछ नया करना तो दूर पिछली आम आदमी पार्टी की गलतियों को सुधार करने में भी कोई कदम नहीं उठाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top