Delhi

घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया दिल्ली पुलिस का एएसआई

पुलिस का लाेगाे

नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हौज काजी थाने में तैनात एएसआई राकेश कुमार को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस मुख्यालय द्वारा मंगलवार काे मिली जानकारी के अनुसार सीताराम बाजार में रहने वाले शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एएसआई राकेश उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग कर रहा है। नाै सितंबर को शिकायतकर्ता ने विजिलेंस शाखा को लिखित शिकायत दी और बताया कि एएसआई ने उसे दोपहर 12:30 बजे थाने बुलाया है।

विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया। तय समय पर शिकायतकर्ता 15 हजार रुपये (500 के नोट) लेकर पहुंचा। कुछ देर बाद जब आरोपित और शिकायतकर्ता थाने से बाहर आए तो शिकायतकर्ता ने पूर्व-निर्धारित संकेत दिया। इसी दौरान एएसआई राकेश ने छापा पड़ने की आहट पाकर रिश्वत की रकम हवा में उछाल दी। मौके पर मौजूद भीड़ ने नोटों का कुछ हिस्सा उठा लिया। विजिलेंस टीम ने 10 हजार रुपये मौके से बरामद किए। जबकि पांच हजार रुपये भीड़ में बंट गया और वापस नहीं मिल सका। इस मामले में विजिलेंस में मुकदमा दर्ज कर एएसआई राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं विजिलेंस विभाग ने जनता से अपील की है कि अगर किसी पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत मांगी जाती है तो तुरंत शिकायत विजिलेंस हेल्पलाइन नंबर 1064 पर दर्ज कराएं।

———–

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top