
नई दिल्ली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस गुरुवार एवं शुक्रवार को 10 से अधिक स्थानों पर मॉक ड्रिल आयोजित करने जा रही है। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि यह अभ्यास दिल्ली पुलिस सहित अन्य एजेंसियों द्वारा किया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य आतंकवादी हमले की स्थिति में आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र का आकलन करना तथा अंतर-एजेंसी समन्वय को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य विभिन्न हितधारकों की तैयारी और समन्वय को प्रमाणित करना भी है।
अधिकारी ने जनता से अभ्यास के दौरान शांत रहने, सहयोग करने और किसी भी प्रकार की अफवाहों या गलत सूचनाओं पर ध्यान न देने का आग्रह किया।
अधिकारी ने कहा कि कुछ स्थानों जहां मॉक ड़्रील होंगे उनमें हिंदू कॉलेज, जीटीबी मेट्रो स्टेशन, पालिका बाजार, एम्स, लोटस टेम्पल, वेगस मॉल, वेंकटेश्वर कॉलेज, डीएलएफ एम्पोरिया और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि संचालन की जांच को सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
