
नई दिल्ली, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पश्चिम जिला की ऑपरेशन सेल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि ये सभी वर्ष 2017 से भारत में अवैध रूप से रह रहे थे और हाल ही में दिल्ली में मजदूरी की तलाश में पहुंचे थे।
दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गाेयल ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आराेपिताें की पहचान आकाश, चामिली खातून, मो. नाहिम, हलीमा बेगम और मो. उस्मान के रूप में हुई है। ये सभी पहले हरियाणा के रेवाड़ी जिले में ईंट-भट्टों पर मजदूरी करते थे। लेकिन हाल ही में काम छूटने के बाद ये दिल्ली आ गए और पालम गांव इलाके में मजदूरी की तलाश कर रहे थे।
डीसीपी के अनुसार 13 जुलाई को ऑपरेशन सेल को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध विदेशी नागरिक पालम गांव इलाके में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पांचों संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में सभी ने खुद को बांग्लादेशी नागरिक बताया और भारत में रहने के लिए उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। इनके पास केवल बांग्लादेशी पहचान पत्र और जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी थीं।
पुलिस ने सभी आरोपितों को हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और इसके बाद उन्हें विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष पेश किया गया। वहां से आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत इन्हें वापस भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
