Delhi

दिल्ली इनोवेशन चैलेंज अब पूरे देश का अभियान बना : सिरसा

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नवाचार से विकास के विजन और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में शुरू हुआ दिल्ली इनोवेशन चैलेंज अब पूरे देश का अभियान बन गया है।

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के नेतृत्व में विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर व्यक्ति का विचार सुना जाए और हर प्रश्न का जवाब मिले। अब तक 48 प्रपोजल्स प्राप्त हुए हैं। 30 दिल्ली-एनसीआर से और 18 अन्य राज्यों जैसे तेलंगाना, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब से। इनमें 68 फीसद सुझाव हवा की गुणवत्ता सुधारने पर हैं, जबकि 32 फीसद वाहन प्रदूषण घटाने पर केंद्रित हैं।

चैलेंज को राष्ट्रीय मंच Manthan.gov.in पर लिस्ट किए जाने के बाद यह पहल अब पूरे देश तक पहुंच चुकी है। मंत्री ने बताया कि यह पोर्टल साइंटिफिक इनोवेशन के लिए बनाया गया भारत का सर्वोच्च प्लेटफार्म है जिसका कार्यान्वयन सीधे प्रधानमंत्री के कार्यालय से किया जाता है।

मंत्री सिरसा ने कहा “युवा, स्टार्टअप और शोधकर्ता बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं। यह बताता है कि देश का हर वर्ग दिल्ली की स्वच्छ हवा की लड़ाई में साथ है।” विभाग ने अब तक प्राप्त सभी ई-मेल का जवाब 6 घंटे के अंदर देकर पारदर्शिता की मिसाल पेश की है। बढ़ते उत्साह को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 15 नवम्बर कर दी गई है।

सिरसा ने कहा कि हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग जुड़ें और अपने विचार साझा करें। दिल्ली की हवा हम सबकी है, इसलिए समाधान भी सबका होना चाहिए।

चैलेंज के चरण :

• पहला चरण: दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) द्वारा ऑनलाइन जांच

• दूसरा चरण: विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा, 5 लाख तक अनुदान

• तीसरा चरण: राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं में परीक्षण, 50 लाख पुरस्कार और दिल्ली भर में समाधान लागू

विशेषज्ञ समिति अब सभी प्रस्तावों की समीक्षा कर आगे की कार्रवाई तय करेगी।

सिरसा ने कहा कि पहली बार दिल्ली केवल चर्चा नहीं कर रही, बल्कि हर दिन जमीनी स्तर पर प्रदूषण घटाने के लिए काम कर रही है। यही असली बदलाव है।

अगले कदम : सभी प्रविष्टियों की निष्पक्ष स्क्रीनिंग, विशेषज्ञ समिति की बैठकें, उपयोगी विचारों को और बेहतर बनाना है।

सिरसा ने कहा कि विज्ञान, जनसहयोग और पारदर्शिता के साथ दिल्ली साफ हवा की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है। यह प्रयास पूरे देश के लिए मिसाल बनेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top