Delhi

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने विकासपुरी में निःशुल्क लिवर हेल्थ कैंप का किया उद्घाटन

स्वास्थ्य जांच शिविर के उद्घाटन के दौरान दिल्ली के स्वास्थ मंत्री पंकज कुमार सिंह।

नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के कुंवर सिंह नगर स्थित कैंप कार्यालय में एक निःशुल्क ‘लिवर हेल्थ कैंप’ और स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया। यह आयोजन 9 से 13 सितंबर तक चलेगा, जिसमें स्थानीय निवासियों को लिवर संबंधी बीमारियों की जांच और परामर्श की मुफ्त सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

शिविर का आयोजन इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (आईएलबीएस) के सहयोग से किया गया है। यहां क्लिनिकल जांच, ब्लड टेस्ट, फाइब्रोस्कैन, विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह और न्यूट्रीशन काउंसलिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध हैं। इसमें ब्लड प्रेशर, वजन, ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाइल, सीबीसी (कम्पलीट ब्लड काउंट), हेपेटाइटिस बी और सी की जांच, फैटी लिवर व फाइब्रोसिस का पता लगाने के लिए फाइब्रोस्कैन तथा आहार संबंधी मार्गदर्शन शामिल है। उद्घाटन के पहले ही दिन 100 से अधिक स्थानीय लोगों ने इन सेवाओं का लाभ उठाया।

कार्यक्रम में मौजूद आईएलबीएस के निदेशक और नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज के अध्यक्ष प्रो. डॉ. एस.के. सरीन ने मंत्री की इस पहल की सराहना की। उन्होंने शिविर में पहुंचे लोगों को लिवर स्वास्थ्य के लिए नियमित जांच और जीवनशैली में बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि शिविर के बाद स्वास्थ्य जांच अभियान अगले एक महीने तक विकासपुरी और आसपास के इलाकों में जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा ले सकें।

इस अवसर पर डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि भारत में हर चार में से एक व्यक्ति फैटी लिवर से प्रभावित है। लिवर रोग एक साइलेंट महामारी बन चुका है, जो तेजी से फैल रहा है। सरकार का उद्देश्य ऐसे शिविरों के जरिए हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना, जागरूकता फैलाना और समय पर इलाज सुनिश्चित करना है।

उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि लिवर जांच के लिए खाली पेट रहें और इस निःशुल्क शिविर का लाभ अवश्य उठाएं। उन्होंने बताया कि यह पहल दिल्ली सरकार की ‘स्वस्थ दिल्ली, सशक्त दिल्ली’ अभियान का हिस्सा है, जो जन-जागरूकता और स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करने पर केंद्रित है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top