नई दिल्ली, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंटरस्टेट पारदी गैंग के दो वांछित आरोपित अरुण पारदी और टेगा पारदी को गिरफ्तार किया है। दोनों पर मध्य प्रदेश पुलिस ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपित हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट और रात में घरों में सेंधमारी जैसे 60 से अधिक संगीन मामलों में वांछित थे।
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया कि पिछले दिनों दक्षिण दिल्ली के नेब सराय, हौज खास और मालवीय नगर इलाके में हुई नाइट हाउस बर्गलरी की घटनाओं में पारदी गैंग की संलिप्तता सामने आई थी। इसी सिलसिले में क्राइम ब्रांच की टीम को उनकी तलाश में लगाया गया। 14 नवंबर को सूचना मिली कि दोनों आरोपित द्वारका के शाहबाद रेलवे स्टेशन के पास अपने एक साथी से मिलने पहुंचने वाले हैं। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने वहां दबिश दी और दोनों को दबोच लिया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक संगठित इंटरस्टेट गैंग के सदस्य हैं, जो एमपी, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में सक्रिय है। गैंग सड़क किनारे “डेरा” डालकर अस्थाई रूप से रहता है और दिन में खिलौने, गुब्बारे व छोटे सामान बेचकर रेकी करता है। रात में गैंग के सदस्य घरों में घुसकर लूटपाट करते हैं और विरोध होने पर सिर में वार कर गंभीर चोट पहुंचाते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी