
नई दिल्ली, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ. विक्रम साराभाई को उनकी जयंती पर याद किया । उन्होंने कहा कि डॉ. विक्रम साराभाई ने दूरदृष्टि और अदम्य संकल्प से भारत को अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक और वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई की जयंती पर उन्हें सादर नमन करती हूं। डॉ. विक्रम साराभाई ने अपने अद्वितीय दृष्टिकोण और दूरगामी सोच से देश में अंतरिक्ष अनुसंधान की नींव रखी और भारत को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
गुप्ता ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (आईएसआरओ) की स्थापना से लेकर उपग्रह प्रक्षेपण तक उनके प्रयासों ने देश को वैश्विक अंतरिक्ष मानचित्र पर एक विशिष्ट स्थान दिलाया। उनके योगदान को हर भारतीय सदैव कृतज्ञता और गर्व के साथ स्मरण कर प्रेरणा प्राप्त करता रहेगा।
उल्लेखनीय है कि साराभाई का जन्म 12 अगस्त 1919 को अहमदाबाद में हुआ था। साराभाई ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज से मैट्रिक किया। उसके बाद वे इंग्लैंड चले गए और। उन्होंने 1940 में कैम्ब्रिज से प्राकृतिक विज्ञान में ट्रिपोस की उपाधि प्राप्त की। 1947 में उन्हें कैम्ब्रिज से ट्रॉपिकल लैटिट्यूड्स में कॉस्मिक रे इन्वेस्टिगेशन नामक थीसिस के लिए पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई। विक्रम साराभाई का निधन 30 दिसंबर 1971 को कोवलम, तिरुवनंतपुरम, केरल में हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
