Delhi

दिल्ली की मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गोल मार्केट स्थित अटल आदर्श बंगाली बालिका विद्यालय में आयोजित खेलों में हिस्सा लेते  दिल्ली के निर्माण  विभाग के  मंत्री  प्रवेश  साहिब सिंह

नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्रियों ने ‘हॉकी के जादूगर’ पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ पर सभी खिलाड़ियों, कोचों और खेल प्रतिभाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट में कहा कि दिल्ली सरकार खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर व ग्लोबल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्हें देश की सबसे बड़ी पुरस्कार राशि और सरकारी नौकरी का प्रोत्साहन देकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रतिभाशाली युवा बिना किसी चिंता के अपने खेल में श्रेष्ठता हासिल कर सकें और दिल्ली व देश का नाम रोशन करें।

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर सर्वोदय बाल विद्यालय अशोक नगर में आयोजित महिला हॉकी लीग 2025 कार्यक्रम में बच्चियों के खेल के प्रति उत्साह और जुनून को देखकर अपार खुशी और गर्व का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदैव बेटियों को शक्ति स्वरूपा मानते हुए उन्हें शिक्षा, सम्मान और खेल के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी राजधानी में बेटियों को सशक्त बनाने और उन्हें हर क्षेत्र में अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।

मंत्री सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत आयोजित यह लीग केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि नारी शक्ति को नई पहचान और नए भारत को नई ऊर्जा देने का सशक्त माध्यम है। आज सचमुच महसूस हुआ- जब बेटियां खेलती हैं, तो देश जीतता है। सभी बच्चियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी आने वाले समय में देश का नाम अवश्य रोशन करेंगी।

लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन किया। उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा कि मेजर ध्यानचंद समर्पण, अनुशासन और अद्वितीय खेल-कौशल आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव एक अमिट प्रेरणा रहेगा। उन्होंने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अटल आदर्श बंगाली बालिका विद्यालय गोल मार्केट नई दिल्ली विधानसभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की। उन्होंने इस दौरान सभी प्रतिभाशाली छात्राओं को राष्ट्रीय खेल दिवस कि शुभकामनाएं दी।

मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में खेल भावना, अनुशासन और उत्साह का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। प्रधानमंत्री मोदी की ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ जैसी पहल को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय ने एक सराहनीय आयोजन किया। उन्होंने इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी प्रकट किया।

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने एक्स पोस्ट में लिखा, अपने खेल से तीन बार ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम को स्वर्ण पदक दिलाकर देश को गौरवान्वित करने वाले मेजर ध्यानचंद को कोटि-कोटि नमन एवं ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।

पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ने अपने अद्भुत खेल से भारत को विश्व पटल पर स्वर्णिम पहचान दिलाई। उनकी जयंती पर शत-शत नमन। उनका खेल और देश के प्रति समर्पित जीवन हर खिलाड़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है।

स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने एक्स पर कहा कि मेजर ध्यानचंद को कोटि-कोटि नमन। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज ने मेजर ध्यानचंद को शत-शत नमन किया। उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा कि ओलंपिक खेलों में तीन स्वर्ण पदक दिलाने वाले इस महान खिलाड़ी के योगदान को राष्ट्र सदैव स्मरण करेगा। उन्होंने राष्ट्रीय खेल दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इंद्राज ने आज गांव नंगल ठाकरान में आयोजित विशाल कुश्ती दंगल में पहुंचकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में परंपरा और खेल भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला। मेरा मानना है कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करते हैं और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखते हैं।

———

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top