
नई दिल्ली, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नवरात्र अष्टमी पर दिल्ली प्रदेश भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। कार्यालय पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग के पॉकेट-5 में है और इसका निर्माण 2.23 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है।
दिल्ली भाजपा का नया पांच मंजिला भवन 825 वर्ग मीटर के प्लॉट पर बना है। दफ्तर में दो स्तर की बेसमेंट पार्किंग की सुविधा है। भूतल पर स्वागत कक्ष, कैंटीन और कॉन्फ्रेंस रूम बनाए गए हैं। पहली मंजिल पर 300 लोगों की क्षमता वाला सभागार है, जबकि अन्य मंजिलों पर बैठक कक्ष और कार्यालय हैं। भवन की दूसरी और तीसरी मंजिल पर प्रदेश महासचिवों, सचिवों और उपाध्यक्षों के कार्यालय होंगे। सबसे ऊपरी मंजिल पर दिल्ली भाजपा प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महासचिव के कार्यालय होंगे। इसकी वास्तुकला दक्षिण भारतीय शैली से प्रेरित है और भवन पर्यावरण अनुकूल बनाए गए है।
दिल्ली भाजपा अब तक 34 सालों से 14 पंडित पंत मार्ग स्थित सरकारी बंगले में कार्यरत था। नए कार्यालय का भूमिपूजन 9 जून 2023 को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था। उद्घाटन समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, पार्षद और पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
