
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को अपने 34 साल पुराने 14 पंत मार्ग स्थित कार्यालय को अलविदा कहकर दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर नवनिर्मित कार्यालय में स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू कर दी। आगामी 25 अक्टूबर, छठ पर्व के पवित्र ‘नहाय खाय’ दिवस से यह नया कार्यालय दिल्ली भाजपा का स्थायी पता बन जाएगा।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी और स्टाफ इस नए कार्यालय से कार्य शुरू करेंगे। बुधवार को प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा ने चौथी मंजिल पर अपने कक्ष में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। वहीं, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल और कोषाध्यक्ष सतीश गर्ग ने दूसरी मंजिल पर अपने कक्षों में कार्य शुरू किया।
कार्यालय मंत्री बृजेश राय और मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने भूतल पर अपने कक्षों में आगंतुकों से मुलाकात की।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी