HEADLINES

दिल्लीः कुट्टू का आटा खाने से लोगों की बिगड़ी तबीयत, 200 लोग पहुंचे अस्पताल, सभी की हालत स्थिर

नई दिल्ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर पश्चिम जिले के जहांगीरपुरी और आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब कुट्टू का आटा खाने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सुबह करीब 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कई लोग उल्टी और बेचैनी की शिकायत कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस पास के अस्पताल पहुंचा जहां पता चला कि करीब 150 से 200 लोग इमरजेंसी वार्ड में आए हैं। सीएमओ डॉ. विषेश यादव ने बताया कि मरीज जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों से आए है। हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी मरीजों की हालत स्थिर पाई गई और किसी को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है।

इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय दुकानदारों, ठेलेवालों और निवासियों को बीट स्टाफ व पब्लिक के जरिए सतर्क किया जा रहा है। वहीं, खाद्य विभाग को भी पूरे मामले की जानकारी देकर जांच के लिए कहा गया है।

उत्तर पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने लोगों से किसी भी तरह की संदिग्ध खाद्य सामग्री के इस्तेमाल से बचने और कोई समस्या होने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top