Haryana

हिसार : अंबेडकर भवन निर्माण के लिए प्रतिनिधिमंडल ने मेयर को सौंपा ज्ञापन

नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपते प्रतिनिधिमंडल।

प्रस्तावित व निशानदेही हो चुकी आरक्षित भूमि पर अंबेडकर भवन निर्माण शीघ्र शुरू करने की मांगहिसार, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । नजदीकी गांव सातरोड ख़ास के दलित-पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम में मेयर से मुलाकात कर डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन के निर्माण की मांग पर ज्ञापन सौंपा। यह प्रतिनिधिमंडल बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन बलराज सातरोड के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचा। ज्ञापन में शुक्रवार काे मांग की गई कि गांव सातरोड स्थित खसरा नंबर 126//14 व 126//17/1 की 10 कनाल 16 मरले भूमि जिसे ग्राम पंचायत सातरोड द्वारा अंबेडकर भवन निर्माण के लिए आरक्षित कर प्रस्ताव नगर निगम को भेजा गया था। उस पर वर्षों बाद भी निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ है जबकि वर्ष 2017 की नगर निगम बैठक में तत्कालीन मेयर शकुंतला राजलीवाला की अध्यक्षता में इस प्रस्ताव पर सहमति दी जा चुकी थी और 2018 में तहसीलदार द्वारा भूमि की निशानदेही भी कर दी गई थी। इसकी फाइल नगर निगम में जमा करवाई हुई है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि इस प्रस्ताव को औपचारिक मंजूरी दी जाए और बजट व टेंडर प्रक्रिया तुरंत शुरू हो और भवन निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि यह भवन न केवल सामाजिक जागरूकता का केंद्र बनेगा बल्कि दलित, पिछड़े व वंचित वर्गों के सामूहिक उत्थान में सहायक होगा। इस मौके पर पवन बलराज सातरोड़, प्रधान विकास सातरोड़, विकास गुडेरिया, सुदेश शर्मा, संतोष देवी, पूजा, नीतू सैनी, कुलदीप, अमित माहिच, पंकज सैनी, पवन, बबलू, सुनील, रवि और अन्य मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top