
-स्कूल सोसायटियों का जुर्माना माफ करने व अस्थाई स्कूलों का एक्सटेंशन लेटर जारी करने का दिया आश्वासन
चंडीगढ़, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्राइवेट स्कूल संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से सी एम हाउस चंडीगढ़ में मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें प्राईवेट स्कूलों से संबंधित मांगो का ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द समाधान की मांग की।संघ के प्रदेश सचिव प्रदीप पूनिया व पैटर्न महावीर यादव ने बताया कि ज्ञापन में मुख्य रूप से 2808 स्कूलों का एमआईएस पोर्टल खोलने, स्कूल सोसाइटियों पर लगाए गए जुर्माने को माफ करने, अस्थाई स्कूलों का एक्सटेंशन लेटर जारी करने, चिराग योजना, 134 ए व आरटीई की राशि समय पर जारी करने,प्लेजमनी को कम करने, स्कुली बसों का टैक्स समाप्त करने व बसों की आयु सीमा बढ़ाने, स्कूलों में सोलर लगवाने पर सब्सिडी देने, स्कूलों का बिजली बिल एनडीएस की बजाए डीएस की तर्ज पर करने ,महापुरुषों की जयंती पर बच्चों की छुट्टी करने या छुट्टी न करने का अधिकार स्कूलों को देने आदि मांगों को रखा। जिस पर सीएम ने स्कूल सोसायटियों पर लगाए गए जुर्माने को माफ करने व अस्थाई स्कूलों का एक्सटेंशन लेटर जारी करने के लिए अधिकारियों को कहा और प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्राईवेट स्कूलों की अन्य मांगों पर विचार कर जल्द ही पूरा करने की कोशिश करेंगे। प्रतिनिधिमंडल मे प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू , प्रदेश सचिव प्रदीप पूनिया, पैटर्न महावीर यादव सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
