Jharkhand

मुख्यमंत्री से झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री से  मुलाकात करके संगठन के लोग

रांची, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री के समक्ष प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि आपके नेतृत्व में कला संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से झारखंड के कलाकारों को उनकी विशिष्ट पहचान सुरक्षित करने के लिए सांस्कृतिक दल प्रबंधन प्रणाली (सीटीएमएस) जैसी सक्षम प्रणाली विकसित करके उनके हितों की रक्षा का मार्ग प्रशस्त किया गया है।सदस्यों ने कहा कि ललित कला अकादमी, साहित्य अकादमी और संगीत नाटक अकादमी के गठन का प्रस्ताव पारित करके राज्य में कला-संस्कृति के विकास में नींव का पत्थर स्थापित किया है। इन सभी उपलब्धियों के लिए झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन आपके प्रति अपना आभार प्रकट करता है।इस अवसर पर विधायक भूषण तिर्की तथा प्रतिनिधिमंडल में पद्मश्री मधु मंसूरी, झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार नागवंशी, सचिव डॉ. राकेश रमण, संस्थापक श्रीकांत इंदुवार, डॉ. सुशील अंकन, डॉ. जयकांत इंदुवार, बंदी उरांव, अमित तिर्की, राहुल महली सहित अन्य शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top