कोकराझार (असम), 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के मुख्य कार्यकारी के रूप में चौथी बार बोड़ोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के अध्यक्ष हग्रामा मोहिलारी ने आज कोकराझार में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्या एवं मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की उपस्थिति में शपथ ग्रहण किया। पांच साल सत्ता से दूर रहने के बाद हग्रामा आज पुनः परिषद की सत्ता में वापसी की।
आज हग्रामा मोहिलारी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र के अन्य राज्यों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल से भी एक प्रतिनिधिमंडल आया है। नेपाल से नेपाल मेच समाज सिवियारी अफाड के महासचिव कालु मेच के नेतृत्व में एक बोड़ो जनजाति का प्रतिनिधिमंडल कोकराझार शहर में पहुंचा।
गौरतलब है कि 2025 के बीटीसी चुनाव में हग्रामा मोहिलारी के नेतृत्व वाली बीपीएफ ने परिषद की 40 में से 28 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की। भाजपा और यूपीपीएल जबरदस्त चुनौती देने के बावजूद बीपीएफ को रोकने में सक्षम नहीं हो पाए। इस बार बीपीएफ ने 28 सीटें जीतीं, जबकि पांच साल सत्ता में रहने के बाद भाजपा केवल पांच और यूपीपीएल 7 सीटों तक सिमट कर रह गई।———–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
