HimachalPradesh

कांग्रेस संगठन के गठन में देरी से नुकसान, चुनावों पर पड़ सकता है असर : कुलदीप राठौर

kuldeep rathore

शिमला, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बाद अब पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने भी हिमाचल प्रदेश में शीघ्र कांग्रेस संगठन के गठन की आवश्यकता जताई है। राठौर ने शनिवार को शिमला में कहा कि संगठन के गठन में हो रही देरी से पार्टी को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। आने वाले समय में प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में संगठन का अभाव इन चुनावों में भी पार्टी की संभावनाओं को प्रभावित कर सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कांग्रेस हाई कमान का विशेषाधिकार है और इस संबंध में सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपनी राय भी पार्टी नेतृत्व को भेज दी है।

राठौर ने कहा, कौन पार्टी अध्यक्ष बनेगा, यह निर्णय हाई कमान का होता है, लेकिन यह काम अब शीघ्र होना चाहिए, ताकि जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत होकर चुनावी तैयारी कर सके।

इसके साथ ही राठौर ने महाराष्ट्र में मतदाता सूची में धांधली के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि आयोग भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहा है। राठौर ने बिहार चुनाव में भी मतदाता सूची में गड़बड़ी की आशंका जताई और मांग की कि चुनाव आयोग को इन मामलों की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।

विदेश नीति पर बोलते हुए राठौर ने कहा कि अमेरिका ने भारत पर टैरिफ वॉर छेड़ी है, जिसका सख्ती से जवाब देना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री को 50 फ़ीसदी के बजाय 100 फ़ीसदी आयात शुल्क लगाने पर विचार करना चाहिए। राठौर ने कहा कि किसी भी विकासशील देश पर इस तरह का दबाव बनाना उचित नहीं है और भारत को अपनी विदेश नीति पर पुनर्विचार करना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top