ढाका, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने शनिवार को कहा कि जो लोग आगामी संसदीय चुनाव में देरी करना चाहते हैं, वे न तो लोकतंत्र समर्थक हैं और न ही जुलाई-अगस्त 2024 में हुए उस जनआंदोलन के पक्षधर हैं जिसने शेख हसीना सरकार को सत्ता से हटाया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फखरुल ने कहा कि “लोग तुरंत चुनाव चाहते हैं। हमने यह पहले भी कहा है और एक बार फिर दोहरा रहे हैं। जनता अब और प्रतीक्षा नहीं करना चाहती।”
इस समय बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का शासन है, जिसकी अगुवाई नोबेल शांति पुरस्कार विजेता प्रो. मुहम्मद यूनुस कर रहे हैं। उन्हें इस सरकार में मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है।
लंदन में एक पत्रकारवार्ता में फखरुल ने विश्वास जताया कि देश में जल्द ही चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस और बीएनपी की कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान के बीच हुई चर्चाओं के आधार पर चुनाव की दिशा तय होगी।
फखरुल ने अपील करते हुए कहा, “आइए हम मिलकर एक भेदभाव-रहित, स्वतंत्र, समृद्ध और मानवीय बांग्लादेश के निर्माण की जिम्मेदारी निभाएं। यह आंदोलन हमारे मुक्ति संग्राम, 1990 के जनआंदोलन और 2024 में छात्रों, श्रमिकों तथा आम नागरिकों द्वारा चलाए गए आंदोलन से प्रेरित है।”
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
