मुंबई, 15 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारी बारिश के कारण बाढ़ बीड ज़िले में बाढ़ की स्थिति है। अष्टी तहसील में फंसे लोगों की मदद के लिए अहिल्यानगर ज़िले से एक सैन्य टुकड़ी और नासिक से एक हेलीकॉप्टर बुलाया गया है। पुणे से एनडीआरएफ की एक टीम बीड भेजी गई है।
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार बीड ज़िले के अष्टी तहसील के कड़ा गांव में 11, सोभा निमगांव में 14, घाटा पिंपरी में 7, पिंपरखेड़ में 6, धनोरा में 3 और डोंगरगन में 3 लोग फंसे हुए हैं। बीड ज़िला कलेक्टर के अनुसार इन 6 गांवों में 44 नागरिक फंसे हुए हैं। उनको सुरक्षित निकालने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
