RAJASTHAN

रक्षामंत्री 25 अगस्त को करेंगे आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी का लोकार्पण

jodhpur

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने किया अकादमी का अवलोकन

जोधपुर, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार सुबह को आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी, लालसागर का अवलोकन किया। अकादमी का लोकार्पण आगामी 25 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र शर्मा एवं भामाशाह आरके दमानी द्वारा किया जाएगा।

अकादमी को विद्या भारती ने आरके दमानी राष्ट्रीय पुनरुत्थान और शिक्षा केंद्र के सहयोग से तैयार कराया है। अकादमी के माध्यम से विद्यार्थियों को सैन्य अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी तैयार करना है। शेखावत ने लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर बैठक की, जिसमें लालसागर परियोजना के सचिव व विद्या भारती प्रबन्ध समिति आदर्श विद्या मंदिर जोधपुर के अध्यक्ष निर्मल गहलोत, पूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष समाजसेवी देवेन्द्र सालेचा, परियोजना सचिव शम्भू सिंह उपस्थित रहे। शेखावत ने अकादमी स्टाफ से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

सोलह अगस्त को बड़ी बैठक कर संपूर्ण व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह अकादमी पश्चिमी राजस्थान में सैन्य अधिकारी एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने का अभिनव केंद्र बनेगी। समिति अध्यक्ष निर्मल गहलोत ने संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा केंद्रीय मंत्री शेखावत के सामने रखी।

परियोजना सचिव शंभू सिंह ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र में अद्भुत केंद्र स्थापित किया जा रहा है। इस अकादमी के माध्यम से विद्यार्थियों को सैन्य अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को तैयार करना है जिसका लोकार्पण करने के लिए 25 अगस्त को भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय संस्कृति एवम् पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र शर्मा एवं भामाशाह आरके दमानी द्वारा किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top