Jharkhand

डिफेंस एक्सपो राज्य के व्यवसायियों के लिए सुनहरा अवसर : चेंबर

उद्योग उप समिति की बैठक में मौजूद चेंबर के सदस्‍य

रांची, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की उद्योग उप समिति की बैठक बुधवार को चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में चेंबर भवन में हुई।

बैठक में 17 से 19 सितम्बर को रांची में होने वाले डिफेंस एक्सपो पर चर्चा की गई। कहा गया कि एक्सपो में ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों के शामिल होने का प्रयास करने की जरूरत है। चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी और महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि झारखंड में डिफेन्स एक्सपो पहली बार होने जा रहा है। यह झारखंड के व्यापारियों के लिए बेहद ही सुनहरा अवसर है। व्यापारियों को इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। उप समिति के अध्यक्ष बिनोद अग्रवाल और अजय भंडारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में बी 2 बी बैठक भी रखी गई। इसमें व्यापारी और डिफेन्स का सीधा समन्वय हो सकेगा। इसका सीधा लाभ व्यापारियों को उठाना चाहिए।

विभागों में सलाहकार समिति बनाये सरकार

इसके साथ-साथ राज्य सरकार से यह मांग की गई कि राज्य सरकार अपने सभी विभागों में सलाहकार समिति बनाये और सभी विभागों में स्टेकहोल्डर्स को सम्मिलित किया जाए। ताकि स्टेकहोल्डर्स अपने विचार और सुझावों को सरकार एवं विभाग से सीधा रख सकें। इस बात पर भी चर्चा की गयी कि विभागों की ओर से जो बैठक की सूचना दी जाती है वह बैठक के कुछ घंटे पहले सूचित की जाती है। इससे प्रतिनिधि बैठक में सम्मिलित नहीं हो पाते हैं। विभाग से अनुरोध किया गया कि बैठक की सूचना दो से तीन दिनों पूर्व दी जाए।

बैठक में उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, अमित शर्मा, सदस्य, अरुण खेमका, अरुण छावछारिया, बिनोद तुलस्यान, अमन चौरसिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top