Bihar

भीषण वर्षा से नवादा में तबाही ,खुरी नदी में मिली लाश

जांच करती पुलिस

नवादा, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में लगातार हो रही भीषण बारिश से सोमवार को तबाही का मंजर देखा गया। नदियों के साथ ही गालियों तथा मोहल्ले में जल जमाव से नागरिकों का जीना भी मुश्किल हो गया है।

सरकारी स्तर पर नगर परिषद द्वारा नालों की सफाई नहीं होने के कारण जल जमाव से आम लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वही नवादा से सटे गुजरे खुरी नदी से एक अज्ञात युवा की लाश बरामद हुई है ।इस लाश बरामद होने के बाद नवादा में कोहराम मच गया है। सैकड़ो की संख्या में आसपास के लोग नदी के किनारे लाश को पहचान करने में जुटे हैं ।पुलिस भी अब तक लाश को पहचान नहीं कर पाई है । पुलिस का मानना है कि संभव है युवक की नदी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई ।

कुछ लोगों का कहना है कि शरीर पर चोट के निशान के कारण उसे हत्या कर पहचान छुपाने लाश को नदी में फेंक दिया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि लाश की पहचान करने की कोशिश पुलिस कर रही है ।जल्दही घटना के संबंध में सही जानकारी उपलब्ध करा ली जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top