HEADLINES

बदरी-केदार धाम में धूमधाम से मनाया जाएगा दीपोत्सव

बदरीनाथ।

रुद्रप्रयाग, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्री बदरीनाथ और केदारनाथ में दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हाेगा। मंदिरों को भव्य रूप से फूलों से सजाया जा रहा है। यह दीपोत्सव का आयाेजन 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक होगा।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने रविवार काे बताया कि बदरी व केदार दोनों धामों में बीकेटीसी तीर्थ पुरोहितों और हकहकूकधारियों के सहयोग से दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम में श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत मेहता, भंडारी कमदी हक हकूकधारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित करेगी। इसी तरह केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों के साथ समन्वय कर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर परिसर एवं मार्गों को दीपों से सजाया जाएगा,वही बीकेटीसी श्रद्धालु दानीदाताओं के सहयोग से दीपावली और केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर के लिए मंदिर को 12 क्विंटल फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। केदारनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 23 अक्टूबर को बंद हो रहे हैं। दीपावली के अवसर पर बदरीनाथ धाम को भी 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। उल्लेखनीय है कि बदरीनाथ और केदारनाथ में दीपावली का पर्व कल सोमवार 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर बदरीनाथ एवं केदारनाथ दोनों धामों में पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन के कार्यक्रम आयोजित होंगे। अध्यक्ष ने धामों में दीपावली के अवसर पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था के भी निर्देश दिये है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top