Bihar

दीपक वर्मा रिंकू बने जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, बाल अधिकारों के संरक्षण के प्रति जताई अपनी प्रतिबद्धता

अररिया फोटो:मनोनयन का पत्र लेते समिति अध्यक्ष और सदस्य

अररिया,08 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

दीपक कुमार वर्मा उर्फ रिंकू वर्मा को समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा जिला बाल कल्याण समिति का अध्यक्ष मनोनित किया गया है।वहीं जिला बाल कल्याण समिति सदस्य के रूप में नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद परमानंद मंडल उर्फ बबलू मंडल, रंजिता कुमारी,अन्नु कुमारी और दयानंद पासवान का मनोनयन किया गया है।

बाल अधिकारों के संरक्षण, कानूनी सहायता व उनके पुर्नवासन संबंधी कार्यों में 20 वर्षों से अधिक समय से दीपक कुमार वर्मा रिंकू सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहे हैं। जिला बाल कल्याण समिति एक वैधानिक निकाय है। जो मुख्य रूप से बच्चों के अधिकारों की रक्षा, व संकटग्रस्त बच्चों को न्याय प्रदान करने के लिये उत्तरदायी है। बच्चों की संरक्षा, देखभाल व संरक्षण संबंधी मामलों की सुनवाई व निर्णय लेने, जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश देने की जिम्मेवारी है।बच्चों से संबंधित किसी संस्था शिशु गृह,आश्रय गृह का निरीक्षण करते हुए किसी तरह की लापरवाही व दुर्व्यवहार मामले में कार्रवाई की संस्तुति करने,अनाथ, परित्यक्त, बाल श्रमिक, शोषण के शिकार या अनाथ बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करती है।

आश्रय गृह, बाल गृह, दत्तक गृह व अन्य वैकल्पिक इंतजाम सुनिश्चित कराना व बच्चों के शैक्षिक, सामाजिक, मानसिक व भावनात्मक पुनर्वास के लिये योजना बनाना जिला बाल कल्याण समिति के दायित्वों में शामिल है। वहीं बच्चों के आवासन से जुड़ी सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण करते हुए उनके मौलिक अधिकारों के संरक्षण सुनिश्चित कराना समिति की जिम्मेदारी है।

जिला बाल कल्याण समिति का अध्यक्ष मनोनित होने पर अपनी प्रतिक्रिया जहिर करते हुए उन्होंने कहा कि जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के रूप में बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, संभागिता व विकास सुनिश्चित कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में बाल विवाह की रोकथाम, चाइल्ड ट्रेफिकिंग पर प्रभावी रोक, पोक्सो एक्ट का सफल क्रियान्वयन, विधि विवादित बच्चों का पुनर्वासन व उनके सर्वांगीण विकास के लिये यथोचित माहौल का निर्माण के प्रति उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। नव गठित जिला बाल कल्याण समिति में दीपक कुमार वर्मा रिंकू को अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर बाल अधिकारों के संरक्षण के दिशा में क्रियाशील संस्था और सामाजिक कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top