Jharkhand

घटिया सडक निर्माण की जानकारी देंगे मंत्री और उपायुक्‍त को : दीपक

सड़क की तस्वीर

रामगढ़, 16 जून (Udaipur Kiran) । जिले के सिरका के ग्रामीणों की ओर से बेगामोड़ से सिरका तक बने रोड गड़बड़ी की शिकायत की गई थी। ग्रामीणों का आरोप था कि नई सड़क को बनाने में भारी गडबडी हुई है। इससे आये दिन इस सडक पर दुर्घटनाएं हो रही हैं।

इसके बाद हिंदू टाइगर फोर्स के सुप्रीमो दीपक सिसोदिया ने सोमवार को क्षेत्र का दौरा किया। मौके पर उन्होंने कहा कि बेगामोड़ से सिरका तक बने रोड में यह बड़ा घोटाला किया गया है। उन्‍हाेंने कहा कि क्षेेत्र में घटिया सडक बनाकर लोगों की जान से खिलवाड़ की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि इस मुददे पर जल्द परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा और उपायुक्त से मुलाक़ात कर शिकायत की जायेगी। दीपक ने कहा कि इस घोटाले में जो लोग भी दोषी हैं उनका नाम उजागर किया जाएगा। साथ ही उन्‍होंने मामले में ग्रामीणों की ओर से मिली शिकायत पत्र को दीपक बिरुवा को सौंपने की बात कही।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top