Haryana

दीपक सहारण होंगे सिरसा के नए एसपी

चंडीगढ़, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मयंक गुप्ता को हटाकर उनकी जगह 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपक सहारण को नया एसपी नियुक्त किया है। गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा की ओर से नई नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के मुताबिक 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी मयंक गुप्ता को सिरसा पुलिस अधीक्षक पद से हटाया गया है। खास बात यह है कि उन्हें कहीं नई नियुक्ति नहीं दी गई। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि जल्द ही नई नियुक्ति के अलग से आदेश जारी किए गए जाएंगे। एसपी साइबर, एसपी एचपीयूएस विजिलेंस दीपक सहारण को सिरसा पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top