Haryana

हिसार के दीपक होंगे हरियाणा जूनियर रग्बी टीम के कप्तान

राष्ट्रीय जूनियर रग्बी सेवन प्रतियोगिता के लिए चुनी गई हरियाणा की टीम।

12 और 13 जुलाई को देहरादून में होगी प्रतियोगिताहिसार, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । दसवीं राष्ट्रीय जूनियर रग्बी सेवन प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के गंगा रग्बी ग्राउंड पर 7 जुलाई से प्रारंभ हुआ है जो 13 जुलाई तक चलेगी। प्रतियोगिता में जूनियर लड़कों के मुकाबले 12 एवं 13 जुलाई को करवाए जाएंगे।राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाली हरियाणा की टीम का चयन प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन भगत सिंह स्पोर्ट्स अकेडमी चरखी दादरी में किया गया। हिसार रग्बी के प्रधान प्रवीण उड़ान ने शुक्रवार काे बताया कि शिविर से टीम 12 खिलाड़ियों के अलावा तीन सब्सिट्यूट खिलाड़ी एवं कोच व मैनेजर का भी चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम में हिसार से दीपक को कप्तान बनाया गया और पानीपत के कुलवंत को उप कप्तान बनाया गया है। इनके अलावा टीम में हिसार से लक्ष्य, पानीपत से रचित, रितेश, विनय, पंचकूला के हिमांशु, आयुष, चरखी दादरी से साहिल कादयान, अभिमन्यु डागर एवं झज्जर से रुद्र डागर को रखा गया है। सब्सिट्यूट खिलाड़ियों में चरखी दादरी से नितिन सांगवान और अनुज एवं भिवानी से लक्ष्य बूरा को रखा गया है। टीम कोच राजेश तक्षक और टीम मैनेजर नीरज वर्मा होंगे।इस अवसर पर हरियाणा रग्बी के संयोजक नरेंद्र मोर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विकास खत्री, कप्तान दीपक पूनिया, कप्तान मोहित खत्री, प्रिंस खत्री, अजय देसवाल, तिलक राज, फतेहाबाद रग्बी से वीरेंद्र, हिसार रग्बी के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह पंघाल, उप प्रधान सुनील गुराणा, वरिष्ठ सह सचिव मानिक जागलान, सह सचिव त्रिलोक नियाण, संदीप सोनी, कोच अमरदीप बूरा, एडवोकेट मुकेश, अमित मलिक, कुलदीप, विक्रम आदि ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top