Jammu & Kashmir

एसएमवीडीयू में दीपक ब्योत्रा को मिली पीएच.डी. की उपाधि

एसएमवीडीयू में दीपक ब्योत्रा को मिली पीएच.डी. की उपाधि

जम्मू, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू), कटरा ने घोषणा की है कि इंजीनियर दीपक ब्योत्रा, पुत्र एच.एल. गुप्ता एवं शकुंतला गुप्ता, निवासी छन्नी हिम्मत, जम्मू, को यांत्रिक अभियांत्रिकी विषय में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि प्रदान की गई है। इंजीनियर ब्योत्रा ने “परफॉर्मेंस एनेलिसिस ऑफ़ टेक्सचर्ड जर्नल बेअरिंग ऑपरेटिंग विथ नैनो-पार्टिकल इन दी लुब्रिकेंट विषय पर शोध कार्य डॉ. संजय शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एसएमवीडीयू के मार्गदर्शन में पूरा किया। उनके शोध कार्य में नैनोपार्टिकल आधारित लुब्रिकेंट्स का उपयोग कर जर्नल बेयरिंग की कार्यक्षमता को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है, जो आधुनिक मैकेनिकल डिज़ाइन और लुब्रिकेशन तकनीक के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करता है।

उनके शोध परिणाम प्रतिष्ठित एससीआई-सूचीबद्ध जर्नल्स में प्रकाशित हुए हैं, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में प्रस्तुत किए गए हैं तथा स्प्रिंगर और टेलर एंड फ्रांसिस जैसे वैश्विक प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित पुस्तकों के अध्यायों में भी शामिल किए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इंजीनियर दीपक ब्योत्रा को इस शैक्षणिक उपलब्धि पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top