Haryana

गुरुग्राम: सेक्टर-10 अस्पताल से होगी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत

-25 सितंबर को कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह होंगे मुख्य अतिथि

-योजना के तहत पात्र महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपए महीना

गुरुग्राम, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक सम्मान के लिए 25 सितंबर को एक महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 25 सितंबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के मोबाइल एप का पंचकूला से शुभारम्भ करेंगे। इसी दिन गुरुग्राम सहित राज्य के सभी जिलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।

गुरुग्राम में जिला स्तरीय कार्यक्रम सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह मुख्य अतिथि होंगे। डीसी अजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि इस योजना का उद्देश्य राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर पात्र महिलाओं को महीने के 2100 रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है। इस योजना के लिए आवश्यक एप के शुभारंभ अवसर के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं के लिए सभी स्वास्थ्य जांच केंद्रों पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने योजना से संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम की व्यवस्था बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना की पात्र महिलाओं से क्रीड की टीम संपर्क कर पंजीकरण के लिए प्रेरित करेगी तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी स्वास्थ्य जांच शिविरों के लिए महिलाओं को प्रेरित किया जाएगा।

डीसी ने बताया कि योजना के शुभारंभ अवसर पर जिला में उप मंडल स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पटौदी उपमंडल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बिमला चौधरी मुख्य अतिथि होंगी। सोहना में स्थानीय विधायक तेजपाल तंवर मुख्य अतिथि होंगे। इसी प्रकार सेक्टर-31 स्थित पॉलीक्लिनिक में आयोजित कार्यक्रम में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे तथा मानेसर उप मंडल पर आयोजित कार्यक्रम में पृथला के पूर्व विधायक के टेकचंद शर्मा मुख्य अतिथि होंगे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top