HimachalPradesh

लाडली फाउंडेशन बल्ह ब्लॉक की अध्यक्ष दीक्षा शर्मा ने जीता मिसेज करवाचौथ 2025 का खिताब।

दीक्षा शर्मा।

मंडी, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सुन्नी एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं स्पेक्ट्रम आर्ट कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण शिमला सुन्नी के मेला ग्राउंड में मिसेज करवा चौथ 2025 सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मंडी जिला के बल्ह बलॉक लाडली फाउंडेशन की अध्यक्ष दीक्षा शर्मा ने मिसेज करवा चौथ 2025 का खिताब जीता। कार्यक्रम में पुलिस विभाग से सेवानिवृत अधिकारी टेक सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि विशेष रूप से हिमाचल एडवेंचर वॉटर एंड ऐरो एलाइड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के राज्य महासचिव ईशान अख्तर ने शिरकत की।

हिमाचली परंपरा अनुसार सुन्नी एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की प्रधान सीमा सोनी एवं स्पेक्ट्रम आर्ट कंपनी की प्रबंधक मुस्कान तंवर ने मुख्यातिथि एवं विशेष अतिथियों को हिमाचली टोपी हिमाचली शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में शिमला, मंडी, बिलासपुर हमीरपुर, सिरमौर, जिला कांगड़ा सहित ग्रामीण शिमला की महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में 13 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। मुकाबले में मंडी लाडली फाउंडेशन बल्ह ब्लॉक अध्यक्ष दीक्षा शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीता। जबकि सुन्नी की पूजा शर्मा ने प्रथम रनर अप तथा ग्रामीण शिमला की विनीता ठाकुर सैकेंड रनर अप का खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की।

प्रतियोगिता में वर्ष 2024 की मिसेज इंडिया रही डॉक्टर डिंपल चौहान एवं वर्ष 2018 की मिसेज इंडिया रही कल्पना ठाकुर तथा शिमला की मशहूर कोरियोग्राफर सुनीता अरोड़ा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। लाडली फाउंडेशन मंडी के जिला की अध्यक्ष ईशा महंत एवं जिला उपाध्यक्ष भारती बहल ने कहा कि लाडली फाउंडेशन बल्ह ब्लॉक अध्यक्ष दीक्षा शर्मा द्वारा मिसेज करवाचौथ 2025 का खिताब जीतने मंडी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। दीक्षा शर्मा इससे पहले शान -ए -मंडी एवं मिसेज टैलेंटेड 2025 का खिताब भी जीत चुकी है। दीक्षा शर्मा कई वर्षों से सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियों में सक्रिय कार्य कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top