
–धूमधाम से मनाया गया सुमंगलम सेवा न्यास का 12वां स्थापना दिवस
प्रयागराज, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्री सुमंगलम सेवा न्यास का बारहवां स्थापना दिवस सुसंकल्प 2025 शीर्षक से सुमंगलम परिसर चांडी नैनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाजसेवा, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रनिर्माण में सामूहिक सहभागिता के महत्व पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। सुसंकल्प के तहत एक बेहतर, सशक्त और समृद्ध समाज निर्माण का संकल्प दोहराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एवं सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार बी एल वर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि श्री सुमंगलम सेवा न्यास के कार्यों में सहयोग करना सौभाग्य की बात है। सदैव सेवा एवं सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक अशोक बेरी ने कहा कि हम सबका यह पुनीत कर्तव्य है कि हम राष्ट्र और अपनी सांस्कृतिक विरासत के प्रति समर्पित रहें। जब हम दूसरों के दुःख में दुखी होंगे तभी सच्चे अर्थों में राष्ट्र सेवा कर सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन अजीत एवं सेवा भारती के सुजीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी राकेश शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा, कार्यक्रम संयोजक समीर शंकर श्रीवास्तव, आशीष केसरवानी, अखिलेश यादव, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, विधायक कोरांव राजमणि कोल उपस्थित रहे।
परिसर के बच्चों द्वारा समूह नृत्य, शिव तांडव एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान कौशल से जुड़ी महिलाओं का सम्मान एवं प्रमाणपत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद द्वारा सुमंगलम सेवा परिसर में नव निर्मित भवन का लोकार्पण और उद्घाटन किया। आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य स्थाई अधिवक्ता शीतला प्रसाद गौड़, भाजपा नेता अरुणेंद्र सिंह अन्नू, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, आईएएस भारती मीणा, संस्थापक एवं निदेशक अरविन्द श्रीवास्तव, संचालिका दिव्यानी देवयानी, डॉ बी बी अग्रवाल, अनिल कुमार, आचार्य शांतनु, शिवनन्दन गुप्त, संतोषा, मोनिका, सौरभ श्रीवास्तव, सोभनाथ द्विवेदी, त्रिवेणी प्रसाद शुक्ला, सत्य प्रकाश पांडेय, रामकृष्ण तिवारी, ओमप्रकाश मिश्रा, योगेंद्र शुक्ला, राजेंद्र दुबे, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजू सिंह, जय प्रकाश जायसवाल, पंकज, हरे कृष्ण शुक्ल, विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रवीन शुक्ला, दीपू जायसवाल आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
