Jharkhand

समर्पण शाखा ने हूटूप गोशाला में की गौ सेवा

गौशाला में गौ सेवा करतीं संस्‍था की सदस्‍य

रांची, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा की ओर से संस्था की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल के नेतृत्व में हुटूप गौशाला, ओरमांझी में सोमवार को गौ सेवा की गई।

शाखा की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल ने बताया इस गोशाला में ऐसी गायें है जो वृद्ध हो गई हैं, लेकिन वे दुध देने में असमर्थ हैं। ऐसे गौवंशों की सेवा की गई।

इस अवसर पर गौशाला के गायों को 800 किलो हरी सब्जियां, रोटी और गुड़ खिलाकर गौ सेवा की गई। समर्पण शाखा और अग्रवाल युवा सभा के आपसी समन्वय से यह कार्य पूरा हुआ। इस कार्य को करने की लिए दानदाता विजय जैन का सहयोग मिला। शाखा की तरफ़ से उन्हें अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। अग्रवाल युवा सभा के अध्यक्ष को भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में समाज सेवक मुकेश काबरा की सराहनीय भूमिका रही। वहीं गौ सेवा प्रभारी निकिता जालान ने गौ सेवा की सारी तैयारियां कीं।

कार्यक्रम में अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष विनिता सिंघानिया, सचिव शुभा अग्रवाल, कोमल झुनझुनवाल, कोमल पोद्दार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top