West Bengal

नहर किनारे मिला अज्ञात युवक का सड़ा-गला शव

उत्तर 24 परगना, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बसिरहाट के खोलापोता ग्राम पंचायत क्षेत्र में रविवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव में सड़न लग चुकी थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत कई दिन पहले हुई थी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, माटिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर इलाके में नहर किनारे पिछले कुछ दिनों से दुर्गंध आ रही थी। रविवार को जब गंध और तेज हो गई, तो स्थानीय लोगों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान उन्हें नहर के किनारे एक शव पड़ा मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। माटिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि मृत युवक स्थानीय निवासी नहीं है। उसके शरीर पर सड़न लग चुकी है और अनुमान है कि उसकी मौत तीन से चार दिन पहले हुई होगी। पुलिस का मानना है कि मृतक की उम्र लगभग 32 से 35 वर्ष के बीच है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस बीच, पुलिस ने आसपास के थानों को भी सूचना भेजी है ताकि युवक की पहचान की जा सके। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top