Jammu & Kashmir

गांधी जयंती पर जीसीओई जम्मू में डिकोडिंग गांधी बुक टॉक का आयोजन

गांधी जयंती पर जीसीओई जम्मू में डिकोडिंग गांधी बुक टॉक का आयोजन

जम्मू, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन (जीसीओई) जम्मू ने गांधी जयंती समारोह की पखवाड़ा-लंबी गतिविधियों की शुरुआत करते हुए सोमवार को डिकोडिंग गांधी: अ बुक टॉक ऑन माय एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रुथ शीर्षक से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ज्योति परिहार ने की। उन्होंने महात्मा गांधी की आत्मकथा को केवल ऐतिहासिक दस्तावेज़ ही नहीं, बल्कि आत्म-अन्वेषण और सत्य व आत्मचिंतन की शक्ति का मार्गदर्शक बताया।

यह आयोजन डॉ. शालिनी राणा (आईक्यूऐसी कन्वीनर एवं लिटरेरी क्लब प्रभारी) द्वारा किया गया। डॉ. राजिंदर कौर ने गांधी के प्रारंभिक जीवन और संघर्षों पर विस्तृत विचार प्रस्तुत किए, वहीं प्रो. बलवान सिंह ने गांधी दर्शन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। डॉ. सूरज प्रकाश ने गांधी के शांति और अहिंसा के संदेश को रेखांकित किया और डॉ. शुभ्रा जम्वाल ने सत्य एवं अहिंसा की स्थायी विरासत पर अपने विचार रखे।

आईटीईपी छात्रों ने माय एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रुथ पर आधारित चर्चा और गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कुसुम जम्वाल, द्वितीय वी. सुरजालक्ष्मी और तृतीय श्रीया ने जीता। वहीं, सौरव, लक्ष्मी और खुशी ने भी गांधी के विचारों पर अपने विश्लेषण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन रुदरदेव सिंह ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधि श्रन्या शर्मा भी मौजूद रहीं।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top