West Bengal

पश्चिम बंगाल के शहरी इलाकों में डेंगू के मामलों में गिरावट, अर्ध-शहरी क्षेत्रों में बढ़ोतरी : फिरहाद हकीम

फिरहाद हकीम

कोलकाता, 19 जून (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के नगर विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने गुरुवार को विधानसभा में जानकारी दी कि राज्य के शहरी इलाकों में डेंगू के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है, जबकि अर्ध-शहरी क्षेत्रों में इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

विधानसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर लोगों में बढ़ती जागरूकता के कारण डेंगू के मामलों में कमी आई है। उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों से कोलकाता नगर निगम क्षेत्र में डेंगू के मामले गंभीर स्तर पर नहीं पहुंचे हैं।

फिरहाद हकीम ने डेंगू के आंकड़ों को साझा करते हुए बताया कि कोलकाता नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर पूरे राज्य में डेंगू के मामले वर्ष 2022 में आठ हजार 815, वर्ष 2023 में 14 हजार 102, वर्ष 2024 में 10 हजार 324 और वर्ष 2025 में अब तक 115 दर्ज किए गए हैं।

मंत्री ने बताया कि राज्य में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि और अर्ध-शहरी इलाकों में पक्के मकानों के निर्माण से डेंगू के मामले वहां तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि राज्य सरकार ऐसे क्षेत्रों में भी जनजागरूकता बढ़ाने और संक्रमण पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चला रही है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top