Bihar

रक्सौल नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय

समान्य बोर्ड की बैठक में भाग लेते पार्षद गण

पूर्वी चंपारण,14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के रक्सौल नगर परिषद कार्यालय के प्रशासनिक भवन के सभागार में गुरूवार को नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक कार्यवाहक सभापति पुष्पा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक का संचालन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने किया। सामान्य बोर्ड की बैठक में पूर्व से प्रस्तावित 6 बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।

बैठक की कार्रवाई शुरू होने से पहले कार्यवाहक सभापति पुष्पा देवी ने सभी पार्षदों को संबोधित करते हुए एकजुट होकर नगर क्षेत्र के चौमुखी विकास को लेकर हर संभव प्रयास करने की बात कहीं उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर नया रक्सौल बनाए और इसमें आप सभी का सहयोग जरूरी है। इस दौरान साफ-सफाई को लेकर एनजीओ का चयन, जल संकट के बीच शहर के नागरिकों को ससमय शुद्ध पेय-जल उपलब्ध कराने सहित बैठक में सभी वार्ड में विकासात्मक योजनाओं को लेकर चर्चा की गयी।

इस दौरान वार्ड नंबर 14 के पार्षद दीपक कुमार गुप्ता ने कहा कि मौजे गांव स्थित ऐतिहासिक कुँआ को जल-जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत जीर्णोद्वार कराया जायेगा। इसके साथ ही छोटे नाले को मुख्य नाले से जोड़ने की बात भी कहीं। साथ ही अन्य पार्षदों ने भी अपने-अपने वार्ड से संबंधित योजनाओं को लेकर चर्चा की। इसके अलावा मुख्य पथ के सौंदर्यीकरण शहर में समुचित प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए स्ट्रीट लाइट आदि लगाने पर चर्चा की गयी।

इसके साथ ही मुख्य पथ स्थित जन सुविधा केंद्र के ऊपर दो मंजिला भवन बनाने का भी प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में सभी पार्षदों ने अपनी लंबित मांग को सदन के पटल पर रखते हुए, उसको पूरा करने की मांग की। बैठक समाप्ति के बाद कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने कहा कि बैठक शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। सभी प्रस्ताव पर अच्छे माहौल में चर्चा के बाद सर्व सम्मति से पास किया गया। बोर्ड से जो भी निर्णय हुआ है, उसपर अमल किया जायेगा। मौके पर सिटी मैनेजर अभिनाश कुमार, स्वच्छता प्रबंधन कन्हैया कुमार यादव, प्रभारी प्रधान सहायक चंदेश्वर बैठा, सहायक बैजू जयसवाल, नगर मिशन प्रबंधक राकेश रंजन, पंकज कुमार सिंह, राजकुमार राय, हिमांशू रंजन,रंजीत कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र प्रसाद, नगर परिषद के सभी कर्मी व पार्षद मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top