
मुंबई,23 अगस्त ( हि.स.) । हालाँकि समाचार पत्रों में पत्रकारों को मान्यता पत्र जारी करने का प्रावधान है, लेकिन ठाणे और मुंबई सहित राज्य भर में डिजिटल मीडिया के हज़ारों पत्रकार इस सुविधा के अभाव में कई कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हैं। बताया जा रहा है कि विधायक संजय केलकर द्वारा इन पत्रकारों को भी मान्यता पत्र प्रदान करने की माँग पर सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।
समाचार पत्रों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को चिकित्सा सहायता, किफायती आवास, पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा आदि जैसी कई रियायती सुविधाओं का लाभ मिलता है। वहीं, ठाणे और मुंबई सहित राज्य भर में हज़ारों पत्रकार डिजिटल मीडिया में पत्रकारिता कर रहे हैं और मान्यता पत्र न होने के कारण इन लाभों से वंचित हैं। इस संबंध में डिजिटल पत्रकारों द्वारा विधायक संजय केलकर के समक्ष अपनी शिकायत व्यक्त करने के बाद, विधायक संजय केलकर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर इन पत्रकारों को भी मान्यता पत्र प्रदान करने की माँग की थी। इस संबंध में, सीएम फडणवीस ने केलकर को दिए गए जवाबी एक पत्र में बताया कि सरकार इस मांग के प्रति सकारात्मक है।
मान्यता नियम 2007 के अंतर्गत डिजिटल पत्रकारों को मान्यता पत्र जारी करने का कोई प्रावधान नहीं है। इन नियमों में समय-समय पर किए गए परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए, आवश्यक संशोधन और अद्यतनीकरण का मामला सरकार के विचाराधीन है। सीएम फडणवीस ने आज केलकर को लिखे एक पत्र में कहा कि यह संशोधन करते समय, हमारी मांग के अनुसार डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को मान्यता पत्र जारी करने के संबंध में उचित निर्णय लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
